चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की आंधी देखने को मिली है। भाजपा ने सभी नगर निगमों में अपना परचम लहरा दिया है। जानकारी के मुताबिक 10 में से 9 नगर निगम बीजेपी जीत चुकी है, वहीं एक पर अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, ‘हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। यह जीत राज्य में नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है।’
पीएम ने लिखा है, ‘मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।इस महाविजय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बड़ी भूमिका रही है, जिसके लिए मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं।’
कांग्रेस का खाता नहीं खुला
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने गढ़ रोहतक में पार्टी को जीत नहीं दिला पाए हैं। वहीं, सिरसा में कांग्रेस की एक और दिग्गज नेता कुमारी शैलजा के गढ़ में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।
सात महिलाएं बनीं मेयर
बता दें कि 10 में से 7 नगर निगमों में महिलाएं मेयर बनी हैं। वहीं, सिर्फ 3 पुरुष मेयर बने हैं। यमुनानगर में सुमन बहमनी, गुरुग्राम में राज रानी, पानीपत में कोमल सैनी, मानेसर में डॉ इंद्रजीत, फरीदाबाद में प्रवीण जोशी, अंबाला में सैलजा सचदेवा और करनाल में रेणु बाला को मेयर चुनाव में जीत मिली है।
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, जेडीयू के 3 नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी, बिहार में हड़कंप!