हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाली है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको पिहोवा विधानसभा सीट ( Pehowa Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह कुरूक्षेत्र जिले के तहत आती है. ये हरियाणा की हॉट सीटों में एक है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी के संदीप सिंह ने कांग्रेस के मंदीप सिंह चाथा 5314 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने जय भगवान शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने मनदीप सिंह चाथा को उतारा है. जेजेपी ने डॉ सुखविंदर कौर पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी बलदेव सिंह है. आम आदमी पार्टी ने गेहल सिंह संधू को चुनावी मैदान में उतारा है. पिहोवा सीट का परिणाम (Pehowa Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा के पिहोवा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. कांग्रेस पार्टी ने चार बार चुनाव में जीत हासिल की है. इस सीट पर जनता पार्टी ने दो बार जीत दर्ज की है. वहीं लोकदल पार्टी के बलबीर सिंह ने 1987 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं इस सीट की सबसे रोचक बात यह है कि जसविंद्र सिंह ने 1991 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद 1996 के चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. 2000 में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से विधायक चुने गए थे. जसविंद्र सिंह तीन बार अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार जीत हासिल की हैं. स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है.
2019 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा सीट से संदीप सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 42,613 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.69% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्ठा थे. उन्हें 37,299 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 30.36% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार स्वामी संदीप ओंकार थे . उन्हें 21,775 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.73% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के जसविंदर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 49,110 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.68% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के जयभगवान शर्मा थे. उन्हें 39,763 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.51% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्ठा थे. उन्हें 34,810 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.71% था.
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…