लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के पटौदी विधानसभा सीट (Pataudi Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूग्राम जिले तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने 36579 वोटों के अंतर से नरेंद्र सिंह पहाड़ी नामक निर्दलीय को हराकर सीट जीती थी.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बिमला चौधरी को टिकट दिया है .कांग्रेस ने पर्ल चौधरी पर दांव लगाया है. जेजेपी ने अमरनात जेई को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी पवन कुमार है. आम आदमा पार्टी ने प्रदीप जुटैल पर भरोसा जताया है . पटौदी विधानसभा सीट का परिणाम (Pataudi Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
पटौदी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें कांगेस ने 4 बार जीत हासिल की है. वही बीजेपी ने दो बार जीत दर्ज की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार 2000, और 2009 का चुनाव जीता था. इसके अलावा एक बार लोकदल पार्टी ने एक बार जनता पार्टी ने और दो बार हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर बार यह नया चेहरा को चुनकर लोकसभा भेजता है. पटौदी विधानसभा सीट की जनता लगातार दूसरी बार किसी भी प्रतिनिधि पर भरोसा नहीं जताया है.
2019 के पटौदी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने जीत हासिल की थी.उन्हें 60,633 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 44.20% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह पहाड़ी थे. उन्हें 24,054 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.53% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दीप चंद थे. उन्हें 14.31% वोट मिला था.
2014 के पटौदी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बिमला चौधरी ने बाजी मारी थी. उन्हें 75,198 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.14% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के गंगा राम थे. उन्हें 36,235 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 27.05% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सुधीर कुमार थे. उन्हें 15,652 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.69% था.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…