हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पानीपत ग्रामीण सीट (Panipat Rural Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह पानीपत जिले के तहत आती है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के महिपाल ढांडा ने जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र कादियान को 21961 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने एक बार फिर से महिपाल ढांडा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने सचिन कुंडू को उतारा है. जेजेपी ने रघुनाथ कश्यप को टिकट दिया है. बीएसपी ने रणबीर सिंह पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने सुखबीर मलिक को टिकट दिया है. पानीपत ग्रामीण सीट का परिणाम (Panipat Rural Assembly Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
2009 के बाद परिसीमन के बाद पानीपत ग्रामीण सीट अस्तित्व में आई थी. यहां पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. 2009 के चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवारओम प्रकाश जैन विधायक चुने गए. वहीं 2014 और 2019 में दो बार भाजपा के महिपाल ढांडा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी लगातार तीसरी बार भी इस सीट को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश करेगी. कांग्रेस के लिए यहां से जीतना एक बड़ी चुनौती है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महिपाल ढांडा ने चुनाव जीता था. उन्हें 67,086 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 40.77% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के देवेंद्र कादियान थे. उन्हें 45,125 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.42% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप भारद्वाज थे. उन्हें 20,393 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.39% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महिपाल ढांडा ने चुनाव जीता था. उन्हें 62,074 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.07% था. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार दारा सिंह थे. उन्हें 25,942 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 16.75% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निशान सिंह मलिक थे. उन्हें 23,804 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 15.37% था.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…