लोकसभा चुनाव के बाद इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आज हम आपको पानीपत सिटी सीट (Panipat Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. पानीपत सिटी सीट हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. यह पानीपत जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस के संजय अग्रवाल को 39545 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने प्रमोद कुमार विज पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. कांग्रेस ने वरींदर कुमार शाह को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी सरोज बाला है. वहीं आम आदमी पार्टी ने रीतू अरोड़ा को उतारा है. पानीपत सिटी का परिणाम (Panipat Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
पानीपत सिटी विधानसभा सीट पर 1952 में पहला चुनाव हुआ था. तब इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के कृष्ण गोपाल दत्त पहली बार यहां से विधायक बने थे. उसके बाद लगातार दो चुनावों में यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा लेकिन 10 साल बाद इस सीट पर जनसंघ ने वापसी की थी. जनसंघ के फतेह चंद ने 1967 और 1968 के विधानसभा चुनाव में लगातार पानीपत सिटी सीट जीते थे, लेकिन 1972 में कांग्रेस के हुकूमत रे शाह ने फतेहचंद को हराकर यह सीट जीत ली थी.
1977 का चुनाव में फतेहचंद फिर से चुनाव जीत गए थे. पानीपत सिटी सीट पर 1987 में हुए विधानसभा चुनाव में बलबीर पाल शाह चुनाव जीते . उनका राजनीतिक कद जीतने के बाद बहुत बढ़ गया था क्योंकि वह चौधरी देवीलाल का दौर था. 1996 में बलबीर पाल शाह निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश जैन से चुनाव हार गए थे लेकिन फिर बलबीर पाल 2000, 2005 और 2009 में पानीपत सिटी से विधायक थे. बता दें पानीपत सिटी सीट के गठन के बाद से बीजेपी इस सीट पर हारते आ रही थी लेकिन 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में 32 साल बाद बाजेपी इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार जीत दर्ज की थी.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने जीत हासिल की थी. उन्हें 76,863 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 62.84% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के संजय अग्रवाल थे. उन्हें 37,318 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 30.51% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के जयदेव नौलथा थे. उन्हें 2,246 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 1.84% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रोहिता रेवड़ी ने चुनाव जीता था. उन्हें 92,757 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 66.49% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार साह थे. उन्हें 39,036 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.98% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के नीलम नारंग थे. उन्हें 2,630 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 1.89% था.
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…