हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के पंचकूला विधानसभा सीट (Panchkula Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह अंबाला जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस के चन्द्रमोहन को 5633 वोट के अंतर से मात दिया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ज्ञान चंद गुप्ता को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चंद्र मोहन पर फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी ने सुशील गर्ग को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी क्षितिज चौधरी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रेम गर्ग को टिकट दिया है. इस बार पंचकूला सीट का परिणाम (Panchkula Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
पंचकूला विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी . अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. पहला विधानसभा चुनाव 2009 में हुआ था. 2009 में कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल यहां से चुने गए थे . वहीं 2009 के बाद दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता लगातार दो बार यहां से विधानसभा चुनाव जीते थे . उन्होंने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया था.
2019 के पंचकूला विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की थी . उन्हें 61,537 वोट मिले थे. वहीं उनका वोट शेयर 48.94 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस के चन्द्रमोहन दूसरे नंबर पर आये थे. उन्हें 55,904 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 44.37 था. वहीं तीसरे नंबर पर इनेलो के करुणदीप चौधरी आये थे. उन्होंने 2,342 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 1.86 प्रतिशत था.
2014 के पंचकूला विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की थी . उन्हें 69,916 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 54.28% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कुल भूषण गोयल थे. उन्हें 25,314 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 19.65% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार बंसल थे. उन्हें 15,564 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 12.08% था.
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…
झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…