Advertisement

Narwana Assembly Election: नरवाना विधानसभा चुनाव

Narwana Assembly Result Krishan Kumar BedBJP Won 59474 (+ 11499) Satbir DublainINC Lost 47975 ( -11499) Bidya Rani INLD/BSP Lost 46303 ( -13171) Santosh Danoda JJP/ASP Lost 1547 ( -57927) हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज हम आपको हरियाणा के नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. […]

Advertisement
narwana assembly
  • September 25, 2024 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Narwana Assembly Result
Bjp-haryana-assembly-election
Krishan Kumar BedBJP Won 59474 (+ 11499)
Satbir DublainINC Lost 47975 ( -11499)
Bidya Rani INLD/BSP Lost 46303 ( -13171)
Santosh Danoda JJP/ASP Lost 1547 ( -57927)

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज हम आपको हरियाणा के नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. नरवाना विधानसभा सीट जींद जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट से जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के श्रीमती संतोष दनोडा को 30692 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कृष्ण कुमार बेदी को टिकट दी है. कांग्रेस ने सतबीर दुबलेन को उतारा है.  जेजेपी ने संतोष दनौदा को चुनावी मैदान में उतारा है.  इंडियन नेशनल लोकदल ने बिद्या रानी पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनिल रांगा है. इस बार नरवाना विधानसभा सीट (Narwana Assembly constituency Result)का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

नरवाना: राजनीतिक इतिहास

नरवाना विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए है. 1967 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां से पहले विधायक के रूप में आरपीआई के प्रत्याशी एस सिंह को चुना था. इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है. कांग्रेस ने यहां से अभी तक सात बार चुनाव जीता है. जबकि एक-एक बार लोकदल पार्टी ,जनता पार्टी, आरपीआई ने जीता है.  वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000,2009,2014 के चुनाव में जीत दर्ज की है.  इसके अलावा 2019 के चुनाव में जेजेपी ने चुनाव में बाजी मारी है.

2019 का चुनाव परिणाम (Narwana Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने जीत हासिल किया था. उन्हें 79,578 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 51.91% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के संतोष दनोडा थी. उन्हें 48,886 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.89% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस की विद्या रानी थी. उन्हें 14,045 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.16% था.

2014 चुनाव परिणाम (Narwana Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के पिरथी सिंह ने जीता था. उन्हें 72,166 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.28% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के संतोष रानी थी. उन्हें 63,014 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.28% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस की विद्या रानी थी. उन्हें 9,869 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 6.47% था.

Advertisement