हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. 90 विधानसभा सीटों में नारनौंद विधानसभा सीट भी शामिल है. आज हम आपको हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट (Narnaund Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह हॉट सीटों में से एक है. यह हिसार जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू को 12029 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने एक बार फिर से कैप्टन अभिमन्यू को उतारा है. कांग्रेस ने जसबीर सिंह को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी योगेश गौतम है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने उमेद लोहान को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने रणबीर सिंह लोहान को उतारा है. इस बार नारनौद विधानसभा सीट (Narnaund Assembly constituency Result) का चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
नारनौंद विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए हैं. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आर दत्त ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने लगातार 1982 और 1987 के चुनाव जीता था. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने बाजी मारी थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम भगत ने इस सीट पर चुनाव जीता था. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने चुनाव जीता था
2019 के नारनौंद विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 73,435 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.89 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु थे . उनको 61,406 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.04 था . वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के बलजीत सिहाग थे. उन्हें सिर्फ 8,245 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर5.38 था.
2014 के नारनौंद विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू ने चुनाव जीता था. उन्हें 53,770 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.65% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राज सिंह मोर थे. उन्हें 48,009 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.94% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राम कुमार गौतम थे. उन्हें 34,756 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.40% था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…