हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. 90 विधानसभा सीटों में नारनौंद विधानसभा सीट भी शामिल है. आज हम आपको हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट (Narnaund Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह हॉट सीटों में से एक है. यह हिसार जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू को 12029 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने एक बार फिर से कैप्टन अभिमन्यू को उतारा है. कांग्रेस ने जसबीर सिंह को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी योगेश गौतम है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने उमेद लोहान को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने रणबीर सिंह लोहान को उतारा है. इस बार नारनौद विधानसभा सीट (Narnaund Assembly constituency Result) का चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
नारनौंद विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए हैं. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आर दत्त ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने लगातार 1982 और 1987 के चुनाव जीता था. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने बाजी मारी थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम भगत ने इस सीट पर चुनाव जीता था. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने चुनाव जीता था
2019 के नारनौंद विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 73,435 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 47.89 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु थे . उनको 61,406 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.04 था . वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के बलजीत सिहाग थे. उन्हें सिर्फ 8,245 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर5.38 था.
2014 के नारनौंद विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू ने चुनाव जीता था. उन्हें 53,770 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.65% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राज सिंह मोर थे. उन्हें 48,009 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.94% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राम कुमार गौतम थे. उन्हें 34,756 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.40% था.
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…