Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Narayangarh Assembly Election:नारायणगढ़ विधानसभा चुनाव

Narayangarh Assembly Election:नारायणगढ़ विधानसभा चुनाव

Naraingarh Assembly Result Pawan SainiBJP Lost 47086 ( -15094) Shalley ChaudharyINC Won 62180 (+ 15094) Harbilas Singh INLD/BSP Lost 27440 ( -34740) JJP/ASP हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के नारायणगढ़ विधानसभा सीट ( Narayangarh Assembly Constituency) के […]

Advertisement
Narayangarah
  • September 26, 2024 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Naraingarh Assembly Result
Pawan SainiBJP Lost 47086 ( -15094)
Shalley ChaudharyINC Won 62180 (+ 15094)
Harbilas Singh INLD/BSP Lost 27440 ( -34740)
JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के नारायणगढ़ विधानसभा सीट ( Narayangarh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है . यह अंबाला जिले के तहत आती है. बता दें नारायणगढ़ विधानसभा सीट एक समान्य वर्ग सीट है . 2019 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस की शैली ने बीजेपी के सुरेंदर सिंह को 20600 वोटों के मार्जिन से हराया था.  सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की धोषणा कर दी है.  बीजेपी ने पवन सैनी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने शैले चौधरी को उतारा है.  बीएसपी के प्रत्याशी हरबिलास सिंह है.  आम आदमी पार्टी ने गुरपाल सिंह को उतारा है. नारायणगढ़ सीट का परिणाम ( Narayangarh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है .  इस सीट पर बीजेपी ने एक बार जीत का स्वाद चखा हैं.

नारायणगढ़: राजनीतिक इतिहास

2019 के नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर पहली बार महिला विधायक श्रीमती शैली चौधरी ने जीत हासिल किया था . यहां की मतदाताओं ने 1967 के बाद से छठी बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर अपना भरोसा जताया है.  इसके अलावा इस सीट पर 1981 और 1987 में निर्दलीय विधायक लाल सिंह और जगपाल सिंह ने प्रतिनिधत्व किया था. इससे पहले 1991 में बहुजन समाज पार्टी के सुरजीत कुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के राजकुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 2000 में इंडयिन नेशनल लोकदल के पवन कुमार ने जीत हासिल किया था. वहीं 2005 और 2009 में कांग्रेस के राम किशन गुज्जर यहां से विधायक चुने गए थे. जिन्हें 2014 के विधानसभा चुनाव में नायाब सिंह सैनी ने हराया था.  वहीं 2014 के चुनाव में भाजपा के नायाब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ के इतिहास में पहली बार अपनी पार्टी के लिए यह सीट जीती थी.

2019 चुनाव परिणाम (Narayangarh Assembly Result)

नारायणगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के श्रीमती शैली चौधरी ने जीत हासिल किया था.  उन्हें 53470 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 39.56 % था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुरेंदर सिंह है उन्हें कुल 32,870 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 24.32% था .तीसरे नबंर पर जेजपी के राम सिंह ढिल्लों को उन्हें 18,753 वोट मिले था . उनका वोट शेयर 13.87% था.

2014 चुनाव परिणाम (Narayangarh Assembly Result)

2014 के विधानसभा चुनाव में नायब सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 55,931 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 39.76% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के राम किशन थे. उन्हें 31,570 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.44% था.  तीसरे नबंर पर बीएसपी के राम सिंह कोरवा थे. उन्हें 30,736 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.85% था.

Advertisement