Advertisement

Nalwa Assembly Election: नलवा विधानसभा चुनाव

Nalwa Assembly Result Randhir Parihar BJP  Won 66330 (+ 12144) Anil Mann INC Lost 54186 ( -12144) Sarwan Verma INLD/BSP Lost 2611 ( -63719) Virendra Chaudhary JJP/ASP Lost 3891 ( -62439) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार […]

Advertisement
Nalwa Assembly Election
  • September 21, 2024 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Nalwa Assembly Result
Randhir Parihar BJP  Won 66330 (+ 12144)
Anil Mann INC Lost 54186 ( -12144)
Sarwan Verma INLD/BSP Lost 2611 ( -63719)
Virendra Chaudhary JJP/ASP Lost 3891 ( -62439)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के नलवा विधानसभा सीट (Nalwa Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तिव में आई थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी के रणबीर गंगवा ने कांग्रेस के रणधीर पनिहार को 9672 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रणधीर पनिहार को टिकट दिया है. वहीं कांगेस के प्रत्याशी अनिल मान होंगे. आम आदमी पार्टी ने उमेश शर्मा पर दांव लगाया है. जेजेपी ने विरेंद्र चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सभी मुख्य उम्मीदवार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार नलवा सीट (Nalwa Assembly constituency Result) पर किसे मौका देती है.

नलवा: राजनीतिक इतिहास

नलवा विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संपत सिंह ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में रणबीर सिंह गंगवा ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में रणबीर सिंह गंगवा बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने चुनाव भी जीता था. नलवा सीट पर मतदाता हर चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशी को चुनते है

2019 नलवा विधानसभा चुनाव परिणाम (Nalwa Assembly Election Results 2019)

2019 के नलवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणधीर पंनिहार ने चुनाव जीता था. उन्हें 47,523 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर41.09%था.वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणधीर पनिहार थे. उन्हें 37,851 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.72% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी थे. उन्हें 20,516 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.74% था.

2014 नलवा विधानसभा चुनाव परिणाम (Nalwa Assembly Election Results 2014)

2014 के नलवा विधानसभा चुनाव में इनेलो के रणबीर सिंह गंगवा थे. उन्हें 41,950 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.68% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा जनहित पार्टी के चन्द्रमोहन थे. उन्हें 34,835 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.63% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के संपत सिंह थे. उन्हें 20,014 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 17.02% था

Advertisement