हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के मुलाना विधानसभा सीट (Mulana Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह अंबाला जिले के अंतर्गत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के वरुण चौधरी ने बीजेपी के राजबीर सिंह को 1688 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. मुलाना एससी वर्ग की सीट है. इस अहम सीट से बीजेपी ने संतोष सरवन को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पूजा चौधरी पर भरोसा जताया है. वहीं जेजेपी- आसपा ने रविंद्र धीन को अपना प्रत्याशी बनाया है. आप के प्रत्याशी गुरतेज सिंह है. इंडियन नेशनल लोकदल ने प्रकाश भारती को उतारा है. इस बार मुलाना सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. मुलाना सीट का परिणाम (Mulana Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
मुलाना सीट पर 1967 में पहला चुनाव हुआ था. अभी तक 13 चुनाव हुआ है . जिसमें से कांग्रेस ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं बीजेपी ने मौलाना सीट से दो बार चुनाव जीता है. वहीं जेजेपी पार्टी ने एक बार सीट जीता है. इनेलो पार्टी ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद समता पार्टी ने यहां से 1996 में जीत हासिल किया था. वहीं 1967 के चुनाव में आरपीआई पार्टी ने यहां से जीता था. इसके अलावा फूलचंद ने यहां से 1982 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. मुलाना सीट की दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर पिछले 50 वर्षो से वरुण चौधरी का परिवार चुनाव लड़ता आ रहा है. चौधरी परिवार ने यहां से 11 बार चुनाव लड़ा है. जिसमें से छह बार हार का सामना करना पड़ा और पांच बार जीत दर्ज की है.
2019 में कांग्रेस पार्टी के वरूण चौधरी ने बीजेपी के राजबीर सिंह को 1688 वोटों के मार्जिन से हराया था. वरूण चौधरी को 67,051 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.60% था.वहीं बीजेपी के राजीव बराडा को 65,363 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.50% था . दोनों की बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के कृष्ण दास थे. उन्हें 10,451 वोट मिला था.वहीं वोट शेयर 6.80% था.
2014 के चुनाव में बीजेपी के संतोष चौहान सारवां ने जीत हासिल की थी. उन्हें 49,970 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.15% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राजबीर सिंह थे. उन्हें 44,321 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.52% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के वरूण चौधरी थे. उन्हें 43,915 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.26% था.
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…
अमेरिका में जहां 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "गेम चेंजर" के प्रमोशन में व्यस्त…
जर्मनी में एक 53 साल के सर्जन को उसके ही 32 साल के मरीज से…