Advertisement

महम विधानसभा चुनाव 2024

महम Vidhan Chunav 2024 (गनौर विधानसभा चुनाव) - Read latest update on Meham Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Meham Assembly Election
  • September 21, 2024 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Meham Assembly Result
Deepak Niwas Hooda BJP 8929 ( -47936)
Balram Dangi INC Won 56865 (+ 18060)
Hawa Singh INLD/BSP 1440 ( -55425)
कोई नहीं JJP/ASP

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के महम विधानसभा सीट (Meham assembly constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है. 2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के बलराज कुंडू ने कांग्रेस के आनंद सिंह को 12047 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती था.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने महम सीट से दीपक हुड्डा को टिकट दिया है.वहीं कांग्रेस ने बलराम डांगी को चुनावी मैदान में उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने हवा सिंह पर दांव लगाया है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास नेहरा होंगे . महम सीट (Meham assembly constituency result) पर इस बार चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.

महम: राजनीतिक इतिहास

महम विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने चुनाव जीता था.कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 6 बार चुनाव में जीत दर्ज की थी. लोकदल पार्टी ने तीन बार और जनता पार्टी ने एक बार चुनाव जीता हैं. 1996 का चुनाव समता पार्टी के प्रत्याशी बलबीर ने जीती थी. उसके बाद 2000 का चुनाव उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर लड़ा था और जीत हासिल की थी. महम सीट पर 2005 से लेकर 2014 तक लगातार कांग्रेस ने चुनाव जीता था.2019 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के बलराज कुंडू ने बाजी मारी थी. बीजेपी इस सीट पर अभी तक खाता नहीं खोल पाई है.

2019 महम विधानसभा चुनाव परिणाम (Meham Assembly Election Results 2019)

2019 के महम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू ने चुनाव जीता था. उन्हें 49,418 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.39% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के आनंद सिंह थे. उन्हें 37,371 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 26.76% था. तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार शमशेर खरकड़ा थे. उन्हें 36,106 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.86% था.

2014 महम विधानसभा चुनाव परिणाम (Meham Assembly Election Results 2014)

2014 के महम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी ने चुनाव जीता था.उन्हें 50,728 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.56% था.दूसरे नबंर पर बीजेपी के शमशेर खरकड़ा थे.उन्हें 41,071 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 30.41% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के सतीस दास थे.उन्हें 32,020 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 23.71% था.

Advertisement