Mahendragarh Assembly Result Kanwar Singh Yadav BJP Won 63036 (+ 2648) Rao Dan Singh INC Lost 60388 ( -2648) Surender Kaushik INLD/BSP Lost 3933 ( -59103) Shashi Kumar JJP/ASP Lost 464 ( -62572) हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में कुछ दिन का समय बचा है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने […]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में कुछ दिन का समय बचा है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट (Mahendragarh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के राव दान सिंह ने बीजेपी के राम बिलास शर्मा को 10220 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने एक बार फिर से राव दान सिंह पर दांव खेला है. बीजेपी ने कंवर सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी शशि कुमार होंगे . वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने सुरेंद्र कौशिक को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने मनीष यादव पर दांव खेला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट का परिणाम (Mahendragarh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं .
महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हरि सिंह ने बाजी मारी थी. हरि सिंह ने 1968 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी से लड़े थे और जीत हासिल की थी. 1972 का चुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीता था. 1977 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी के दिलीप सिंह ने जीता था. इसके बाद 1982 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत हासिल की थी . 1982 से लेकर बीजेपी ने 1996 तक इस सीट पर लगातार चुनाव जीता था. 2000 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव दान सिंह ने चुनाव जीता था. राव दान सिंह ने इस सीट पर लगातार 2000,2005,और 2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी. 2014 में बीजेपी के रामबिलास शर्मा ने चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वापसी की और राव दान सिंह ने फिर से इस सीट पर बाजी मारी.
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव दान सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 46,478 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.43 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राम बिलास शर्मा थे. उन्हें 36,258 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.30% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप सिंह ने थे. उन्हें 33,077 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर23.08% था.
2014 के चुनाव में बीजेपी के रामबिलास शर्मा ने चुनाव जीता था. उन्हें 83,724 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 59.89% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के दान सिंह थे. उन्हें 49,233 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.22% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निर्मला तंवर थे. उन्हें 3,396 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 2.43% था.