चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। सीएम सैनी ने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।
-राज्य सरकार एसवाईएल नहर के जरिए पंजाब से हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाएगी।
-हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।
-500 नॉन एसी, 150 HVAC और 375 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी।
-मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक करीब 29 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण होगा।
-रोहतक और गुरुग्राम में जैसे मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है, वैसे ही राज्य के सभी प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।
-1 अप्रैल 2025 राज्य के खिलाड़ियों की डाइट मनी 100 रुपये बढ़कर मिलेगी। पहले ये 400 रुपए थी, जो अब 500 रुपए प्रति दिन होगी।
-ओलिंपिक मेडलिस्ट अगर अपने जिले में स्पोर्ट्स एकेडमी खोलना चाहते हैं तो उन्हें राज्य सरकार की ओर से 5 करोड़ तक का लोन मिलेगा। साथ ही 2% सब्सिडी भी मिलेगी।
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत पर गदगद हुए PM मोदी, थपथपाई सीएम सैनी की पीठ