कोसलीVidhan Chunav 2024 (कोसली विधानसभा चुनाव) - Read latest update on kosli Assembly Election 2024, जानिए इलेक्शन रिजल्ट और जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-पसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको कोसली विधानसभा सीट (Kosli Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस के यदुवेन्दर सिंह को 38624 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है . बीजेपी ने अनिल दहिना को उतारा है. कांग्रेस के प्रत्याशी जगदीश यादव है. जेजेपी ने लविंदर सिंह यादव पर दांव लगाया है. बीएसपी ने राज कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है . बता दें इंडियन नेशनल लोकदल और बीएसपी का गठबंधन है . आम आदमी पार्टी ने सीए हिम्मत यादव को टिकट दिया है. इस बार कोसली विधानसभा सीट का परिणाम (Kosli Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
कोसली विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर अभी तक 3 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव यदुवेन्दर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बिक्रम सिंह ठेकेदार ने चुनाव जीता था. वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से जीत हासिल की थी.
2019 के कोसली विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के लक्ष्मण सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 78,813 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.42% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के यदुवेन्दर सिंह थे. उन्हें 40,189 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.73% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार रामफल पुत्र रिछपाल थे. उन्हें 15,941 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 10.60% था.
2014 के कोसली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिक्रम सिंह ठेकेदार ने जीत हासिल की थी . उन्हें 63,264 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 39.31% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के जगदीश यादव थे. उन्हें 52,497 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.62% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के राव यदुवेन्दर सिंह थे. उन्हें 19,527 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.13% था.