हरियाणा विधानभा चुनाव में कुछ ही समय बचे है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के करनाल विधानसभा सीट(Karnal Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह करनाल जिले के तहत आती है. इस सीट से जीतकर नायाब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने उपचुनाव जीता और मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने. यह सीट हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हॉट सीट रही है. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा सीट से ही जीतकर मुख्यमंत्री बनते रहे हैं. 2019 के चुनाव में मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 45188 वोटों से मात दी थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने जगमोहन आनंद को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सुमिता विर्क को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी जितेंद्र रायल है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने सुरजीत सिंह पहलवान पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने सुनील बिंदल को चुनावी मैदान में उतारा है. करनाल सीट का परिणाम (Karnal Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा के करनाल में पिछले दस साल से बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां पर 16 बार चुनाव हुए है. जिसमें बीजेपी ने 5 बार जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने पांच बार करनाल सीट से चुनाव जीता है. वहीं 1962 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के राम लाल ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं भारतीय जनसंध ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की थी
2024 के उपचुनाव में बीजेपी के नायाब सिंह सैनी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 95,004 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 62.43 था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के तरलोचन सिंह थे. उन्हें 53,464 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.13 था.
2019 के विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 79906 वोट मिले हैं . उनका वोट शेयर 63.72% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के तरलोचन सिंह थे. उन्हें 34718 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.68% था. इसके अलावा जेजेपी के तेज बहादुर तीसरे नबंर पर थे. उन्हें 3192 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 2.55% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 82,485 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 58.75% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश थे. उन्हें 18,712 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.33% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार मनोज वाधवा थे. उन्हें 17,685 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.60% था.
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…