JJP
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको कालका विधानसभा सीट (Kalka assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह पंचकूला जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने बीजेपी की लतिका शर्मा को 5931 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस का इस इलाके में काफी लंबे समय तक दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर फिर से प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा होगी. आम आदमी पार्टी ने ओपी गुर्जर पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने चरण सिंह को उतारा है. इस बार कालका विधानसभा सीट का परिणाम (Kalka assembly constituency result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा में पंचकूला जिले के तहत आने वाली कालका विधान सभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुआ है. कालका से कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल किया था. वहीं दो बार निर्दलीय ने चुनाव जीता था. यहां से बीजेपी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं एक बार इनेलो पार्टी ने जीत हासिल किया था. इसके अलावा एक बार लोकदल और एक बार जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.
कालका विधानसभा सीट से पूर्व सीएम स्वर्गीय भजन लाल के बेटे चंद्र मोहन चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. यहां पर बीजेपी ने 2014 में पहली बार जीत दर्ज की थी, जब बीजेपी की लतिका शर्मा ने इनेलो के प्रदीप चौधरी को हराया था.
बता दें कालका विधानसभा सीट पर 1993 से लेकर 2005 तक चंद्रमोहन ने कांग्रेस से जीत हासिल किया था. यहां के लोगों पर चौधरी भजनलाल का प्रभाव है. इसी वजह से कांग्रेस यहां से 8 बार चुनाव जीत चुकी है. 2019 के चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की वापसी हुई. 2019 के चुनाव में प्रदीप चौधरी ने इनेलो छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़े और बीजेपी को चुनाव में हराया.
2019 में कालका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप चौधरी ने 57,948 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 45.26% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की लतिका शर्मा थीं. उन्हें 52,017 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.63% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी की किरण चौधरी थी उनको 7,739 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 6.04% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लतिका शर्मा ने चुनाव जीता था. उन्हें 50,347 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.42% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदीप चौधरी थे. उन्हें 31,320 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.14% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के मनवीर कौर थे.उन्हें 19,139 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 15.36% था.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…