हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के कलायत विधानसभा सीट (Kalayat Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह कैथल जिले के तहत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कमलेश ढांडा ने कांग्रेस के जय प्रकाश को 8,974 वोट के अंतर से हराया था. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मंत्री नरसिंह ढांडा की पत्नी कमलेश ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने एक बार फिर से कमलेश ढांडा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने विकास सराहण को टिकट दिया है. जेजेपी ने प्रीतम मेहरा को उतारा है. वहीं इडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी रामपाल माजरा है. आम आदमी पार्टी ने अनुराग ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है. कलायत विधानसभा सीट का परिणाम (Kalayat Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
कलायत में पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर 13 बार चुनाव हो चुके है. यहां की जनता ने हर बार नए चेहरे को विधायक चुना है. 1967 के चुनाव में स्वतंत्र पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यहां पर बीजेपी ने पहली बार 2019 के विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोला था. इस सीट पर कांग्रेस ने 2 बार जीत हासिल की है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीता था . इस सीट पर जनता पार्टी ने दो बार जीत हासिल की है. इसके बाद हरियाणा विकास पार्टी ने भी यहां से 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की है. लोकदल पार्टी ने इस सीट पर दो बार जीत हासिल की है. 2014 के विधानसभा चुनाव इस सीट पर निर्दलीय विधायक भाई जयप्रकाश चुने गए थे. बता दें कैथल विधानसभा सीट को 2009 में जनरल कैटगिरी में शामिल किया गया था.
2019 के चुनाव में बीजेपी की कमलेश ढांडा ने चुनाव जीता था . उन्हें 53,805 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 35.19% था.वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के जय प्रकाश थे उन्हें 44,831 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 29.32% था .वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सतविंदर सिंह थे .उन्हें करीब 37,425 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 24.48% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भाई जय प्रकाश ने जीत हासिल की थी. उन्हें 51,106 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.44% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राम पाल माजरा थे. उन्हें 42,716 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.95% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के धर्मपाल थे. उन्हें 26,028 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.03% था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…