हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के कैथल विधानसभा सीट (Kaithal Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कैथल जिले के तहत आता है. कैथल समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लीला राम ने कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला को 1246 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. कैथल विधानसभा सीट को रणदीप सुरेजवाला का गढ़ माना जाता है लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी इस सीट को भेदने में सफल रही थी.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने लीला राम गुर्जर को एक बार फिर से उतारा है. वह दुबारा जीतने की कोशिश में जुटे है. वहीं कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला पर दांव खेला है. जेजेपी ने संदीप गढ़ी को टिकट दिया है. बीएसपी ने अनिल तवंर को उतारा है. अब 2024 के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका हैं. अब जनता को तय करना है कि वह इस सीट (Kaithal Assembly Constituency Result) से किसे विजयी बनाती है.
कैथल विधानसभा सीट पर अबतक 13 बार चुनाव हुए है. कैथल सीट पर कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल किया है. वहीं बीजेपी ने 2019 में पहली बार कैथल सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार जीता था .वही समता पार्टी के चरण दास ने 1996 में जीत हासिल किया था. निर्दलीय उम्मीदवार ने दो बार जीत दर्ज की थी. जनता पार्टी और लोकदल ने भी एक -एक बार कैथल सीट पर जीत हासिल किया था.
2019 के कैथल विधानसभा में बीजेपी के लीला राम गुर्जर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,664 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 45.79% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला थे. उन्हें 71,418 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 45.00% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रामफल मलिक थे उन्हें करीब 6,358 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 4.01% है.
2014 के कैथल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,524 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.19% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कैलाश भगत थे. उन्हें 41,849 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.58% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के सुरिंदर सिंह थे. उन्हें 38,171 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.16% था.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…