हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दी है. आज हम आपको जुलाना विधानभा सीट (julana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जींद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने बीजेपी परमेंदर ढुल को 24193 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. वह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई है. जेजेपी ने अमरजीत ढांडा को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी सुरेंद्र लाथर है . वहीं आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को उतारा है. जुलाना पार्टी का परिणाम julana Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
जुलाना विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डी सिंह ने भारतीय जनसंघ के नेता जी राम को हराकर पहले विधायक बने थे. इस सीट पर कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल किया था. 1996 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण लाठर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जनता पार्टी ने दो बार इस सीट पर जीत हासिल की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने इस सीट पर 2009 और 2014 का चुनाव जीता था. इसके अलावा जेजेपी ने 2019 का चुनाव जीता था. बीजेपी जुलाना सीट पर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.
2019 के जुलाना विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की है. उन्हें 61,942 वोट मिले है. वहीं उनका वोट शेयर 49.01% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के परमेंदर ढुल थे. उन्हें 37,749 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह ढुल थे. उन्हें 12,440 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 9.84% था.
2014 के जुलाना विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के परमिंदर सिंह ढुल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 54,632 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.98% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह ढुल थे. उन्हें 31,826 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.62% था. तीसरे नबंर पर बीएसपी के अरविन्द कुमार शर्मा थे. उन्हें 22,286 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 17.94% था.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…