हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. आज हम आपको हरियाणा के जींद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जींद जिले के तहत आती है. बता दें 2019 के चुनाव में जींद विधानसभा सीट पर बीजेपी के डा. कृष्ण मिड्डा ने जेजेपी के महाबीर गुप्ता को 12508 वोटों के मार्जिन से हराया था. जिला मुख्यालय होने के कारण यह विधानसभा क्षेत्र जिले की राजनीति का प्रमुख केंद्र है. 2019 में हरिचंद मिड्डा के निधन के बाद उपचुनाव में बीजेपी से कृष्ण मिड्डा विधायक बने थे. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने एक बार फिर से कृष्ण लाल मिड्ढा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने महाबीर गुप्ता को टिकट दिया है . जेजेपी ने धर्मपाल प्रजापत को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी नरेंद्र नाथ शर्मा है. आम आदमी पार्टी ने वजीर सिंह ढांडा पर दांव लगाया है. जींद सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
जींद विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. जींद विधानसभा पहली बार 1967 में अस्तित्व में आई. पहली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डी किशन ने निर्दलीय हराकर विधायक बने थे. जींद सीट को आईएनएलडी का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस ने इस सीट पर 6 बार चुनाव जीता है. लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की थी. 1977 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मांगे राम गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल किया था. वहीं 2009 और 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के हरि चंद मिड्ढा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल किया था. जींद विधानसभा सीट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां जाटलैंड होने के बावजूद 46 साल में कोई जाट नेता जीत का परचम नहीं लहरा सका है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्ण मिड्डा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 58,370 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.20 था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के महाबीर गुप्ता थे. उन्हें 45,862 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.09 था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अंशुल सिंगला थे. उन्हें 7,958 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 6.44 था.
2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के डॉ. हरि चंद मिड्ढा ने चुनाव जीता था. उन्हें 31,631 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.99% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुरिंदर सिंह बरवाला थे. उन्हें 29,374 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.13% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के प्रमोद सहवाग थे. उन्हें 15,267 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.54% था.
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…