हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. आज हम आपको हरियाणा के झज्जर विधानसभा सीट (Jhajjar Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की गीता भुक्कल ने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस सीट पर गीता भुक्कल को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर कापतान बिर्धाना को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र दहिया होंगे. जेजेपी ने नसीब सोनू बाल्मीकि पर दांव लगाया है. इस बार झज्जर विधानसभा सीट का परिणाम (Jhajjar Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
झज्जर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने जीता था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 1968,1972,2005,2009,2014,2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की हैं. वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 के चुनाव में जीत हासिल की थी. हरियाणा विकास पार्टी ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता था
2019 के झज्जर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 46,480 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.80% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राकेश कुमार थे. उन्हें 31,481 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के नसीब कुमार थे. उन्हें 24,445 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.98% था.
2014 के झज्जर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 51,697 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.24% था. दूसरे नबंर पर इनेलो पार्टी के साधु राम थे. उन्हें 25,113 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.43% थे. तीसरे नबंर पर बीजेपी के दरियाव खटीक थे. उन्हें 20,178 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 18.83% था.
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…