Advertisement

झज्जर विधानसभा चुनाव 2024

Jhajjar Vidhan Chunav 2024 (कालका विधानसभा चुनाव) - Read latest update on Jhajjar Assembly Election 2024, जानिए इलेक्‍शन रिजल्‍ट और जीतने वाले उम्‍मीदवारों के नाम, वोट शेयर, मार्जिन और भी बहुत कुछ सिर्फ at Inkahbar. Find the latest news and updates on results, dates, candidates list, winners at Inkahbar.

Advertisement
Jhajjar Assembly Election
  • September 20, 2024 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Jhajjar Assembly Result
Kaptan Birdhana BJP Lost 52790 ( -13555)
Geeta Bhukkal INC Won 66345 (+ 13555)
Dharambir Singh INLD/BSP Lost 816 ( -65529)
Naseeb Valmiki JJP/ASP Lost 1836 ( -64509)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. आज हम आपको हरियाणा के झज्जर विधानसभा सीट (Jhajjar Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की गीता भुक्कल ने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने इस सीट पर गीता भुक्कल को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर कापतान बिर्धाना को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र दहिया होंगे. जेजेपी ने नसीब सोनू बाल्मीकि पर दांव लगाया है. इस बार झज्जर विधानसभा सीट का परिणाम (Jhajjar Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

झज्जर: राजनीतिक इतिहास

झज्जर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने जीता था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 1968,1972,2005,2009,2014,2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की हैं. वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 के चुनाव में जीत हासिल की थी. हरियाणा विकास पार्टी ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता था

2019 झज्जर विधानसभा चुनाव परिणाम (Jhajjar Assembly Election Result 2019)

2019 के झज्जर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 46,480 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.80% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राकेश कुमार थे. उन्हें 31,481 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के नसीब कुमार थे. उन्हें 24,445 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 21.98% था.

2014 झज्जर विधानसभा चुनाव परिणाम (Jhajjar Assembly Election Result 2014)

2014 के झज्जर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 51,697 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.24% था. दूसरे नबंर पर इनेलो पार्टी के साधु राम थे. उन्हें 25,113 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.43% थे. तीसरे नबंर पर बीजेपी के दरियाव खटीक थे. उन्हें 20,178 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 18.83% था.

Advertisement