चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया है। बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि हरियाणा में 13 एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था लेकिन नतीजा उसके उलट निकला।
भाजपा ने हरियाणा में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 के चुनाव में किया था। उस समय भाजपा 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गई और गठबंधन में सरकार बनाना पड़ा। अब 2024 के चुनाव में रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाये हुए दिख रही है। अगर यह ट्रेंड बना रहा तो यह अब तक भाजपा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होगा।
मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।
एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…