हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के हिसार विधानसभा सीट (Hisar Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहें हैं. यह हिसार जिले के तहत आती हैं. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी के डा. कमल गुप्ता ने कांग्रेस के राम निवास राडा को 15832 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. बीजेपी ने फिर से कमल गुप्ता पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने राम निवास राडा पर फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी ने रवि आहुजा को टिकट दिया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने श्याम लाल को उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सतरोदिया है. 2024 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों में हिसार सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है. अब जनता को तय करना कि परिणाम (Hisar Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा.
हिसार विधानसभा में भी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें पांच बार कांग्रेस नी जीत हासिल की हैं. वहीं बीजेपी ने 2014 के चुनाव में अपना खाता इस सीट पर पहली बार खोला है और 2019 के चुनाव में भी इस सीट पर जीत हासिल की है. जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार वहीं निर्दलीय उम्ममीदवार ने दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 1968 के चुनाव में भारतीय क्रांति दल के प्रत्याशी बलवंत राय तायल विधायक बने थे.
2019 के हिसार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डा.कमल गुप्ता ने जीत हासिल की थी. उन्हें 49,675 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 50.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रामनिवास रारा थे . उन्हें 33,843 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.33% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के जितेंद्र श्योराण मानव थे. उन्हें 6,143 वोट मिले थे. उन्हें 6.23 % वोट मिला था
2014 के हिसार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डा. कमल गुप्ता ने जीत हासिल की थी. उन्हें 42,285 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.77% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के सवित्री जिंदल थी. उन्हें 28,639 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.26% था. तीसरे नबंर पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के गौतम सरदाना थे. उन्हें 28,476 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.11% था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…
अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भद्दी खेड़ा गांव के एक शादी समारोह में डीजे…
AIMPLB ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो अब अदालतों से भीख…
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने 237 सीटों पर जीत हासिल की. इससे यह तय…