Advertisement

हथीन विधानसभा चुनाव 2024

Hathin Assembly Result Manoj Rawat BJP Lost 47511 ( -32396) Mohd Israil INC Won 79907 (+ 32396) Taiyab Hussain Bhimsika INLD/BSP Lost 37843 ( -42064) Ravindra Sehrawat JJP/ASP Lost 5699 ( -74208) लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हथीन […]

Advertisement
Hathin Assembly Election
  • September 24, 2024 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Hathin Assembly Result
Manoj Rawat BJP Lost 47511 ( -32396)
Mohd Israil INC Won 79907 (+ 32396)
Taiyab Hussain Bhimsika INLD/BSP Lost 37843 ( -42064)
Ravindra Sehrawat JJP/ASP Lost 5699 ( -74208)

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हथीन विधानसभा सीट (Hathin Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट पलवल जिले के तहत आती है.  2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रवीण डागर ने कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल को 2887 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने मनोज रावत को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद इजरायल पर दांव खेला है. जेजेपी ने रविंद्र सहरावत को उतारा है . इंडियन नेशनल लोकदल ने तैयब हुसेन को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कर्नल राजेंद्र रावत है . 2024 के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट का परिणाम (Hathin Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

हथीन: राजनीतिक इतिहास

हथीन विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं.  हथीन में पहली बार विधानसभा चुनाव 1967 में हुआ था और देवी सिंह तेवतिया कांग्रेस से चुनाव जीते थे. 1968 के उपचुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हेम राज ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद 1972 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी रामजी लाल ने जीता था. जनता पार्ती ने इस सीट पर लगातार दो बार अपना कब्जा जमाया है. 1987 के चुनाव में हरियाणा लोक दल के भगवान शाय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.  1991 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के अजमता खान जीते थे. 1996 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के चौधरी हर्ष कुमार ने बाजी मारी थी. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार इस सीट पर चुनाव जीते थे. 2005 और 2009 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता था.  2014 का चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल के केहर सिंह ने जीता था. 2019 के चुनाव में पहली बार बीजेपी का खाता खुला था. बीजेपी के प्रवीण डागर ने चुनाव में बाजी मारी थी.

2019 हथीन विधानसभा चुनाव परिणाम (Hathin Assembly Election Results 2019)

2019 के हथीन विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण डागर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 46,744 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.19% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस उम्मीदवार थे. मोहम्मद इसराइल थे. उन्हें 43,857 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.38% था. तीसरे नबंर पर बसपा के तैयब हुसैन उर्फ ​​नजीर अहमद थे. उन्हें 35,233 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 22.00% था.

2014 हथीन विधानसभा चुनाव परिणाम (Hathin Assembly Election Results 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के केहर सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 44,703 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 29.52% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के हर्ष कुमार थे. उन्हें 35000 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.31% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के चौधरी जलेब खान थे . उन्हें 31,270 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 20.65% था.

Advertisement