हरियाणा : क्या महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस फिर मारेगी बाजी या बीजेपी करेगी वापसी,जानें चुनावी इतिहासHaryana: Will Congress win again on Mahendragarh seat or will BJP make a comeback, know the election history.
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वहीं चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस से राव दान सिंह ने बीजेपी के राम बिलास शर्मा को 10220 वोटों के मार्जिन से हराया था.कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से राव दान सिंह को उतारा है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं
महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हरि सिंह ने बाजी मारी थी. हरि सिंह ने 1968 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी से लड़े थे और जीत हासिल की थी.1972 का चुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीता था. 1977 का चुनाव विशाल हरियाणा पार्टी के दिलीप सिंह ने जीता था.इसके बाद 1982 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत हासिल की थी .1982 से लेकर बीजेपी ने 1996 तक इस सीट पर लगातार चुनाव जीता था.2000 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव दान सिंह ने चुनाव जीता था.राव दान सिंह ने इस सीट पर लगातार 2000,2005,और 2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी. 2014 में बीजेपी के रामबिलास शर्मा ने चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वापसी की और राव दान सिंह ने फिर से इस सीट पर बाजी मारी.
महेंद्रगढ़ समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक महेंद्रगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 195655 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 33,594 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.17% है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 173,957 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 88.91% है।शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 21,698 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.09% है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव दान सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 46,478 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.43 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राम बिलास शर्मा थे.उन्हें 36,258 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.30% था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप सिंह ने थे.उन्हें 33,077 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर23.08% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी