Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : क्या हथीन सीट पर बीजेपी फिर करेगी कब्जा, जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : क्या हथीन सीट पर बीजेपी फिर करेगी कब्जा, जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : क्या हथीन सीट पर बीजेपी फिर करेगी कब्जा, जानें चुनावी इतिहास Haryana: Will BJP capture Hathin seat again, know election history

Advertisement
Hathin Assembly seat
  • September 8, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हथीन विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट पलवल जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रवीण डागर ने कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल को 2887 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में हथीन सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

हथीन विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. हथीन में पहली बार विधानसभा चुनाव 1967 में हुआ था और देवी सिंह तेवतिया कांग्रेस से चुनाव जीते थे. 1968 के उपचुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार हेम राज ने जीत दर्ज की थी.उसके बाद 1972 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी रामजी लाल ने जीता था. जनता पार्ती ने इस सीट पर लगातार दो बार अपना कब्जा जमाया है. 1987 के चुनाव में हरियाणा लोक दल के भगवान शाय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.1991 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के अजमता खान जीते थे. 1996 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के चौधरी हर्ष कुमार ने बाजी मारी थी.इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार इस सीट पर चुनाव जीते थे. 2005 और 2009 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता था. 2014 का चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल के केहर सिंह ने जीता था. 2019 के चुनाव में पहली बार बीजेपी का खाता खुला था.बीजेपी के प्रवीण डागर ने चुनाव में बाजी मारी थी. हथीन विधानसभा सीट की दिलचस्प बात यह है कि इस विधानसभा सीट पर लगातार किसी को भी दो बार जीत नहीं मिली है. हथीन से अजमत खां, भगवान सहाय रावत और हर्ष कुमार दो बार विधायक बने लेकिन वह भी लगातार नहीं बने है. हथीन में मेव मुसलमान और जाट मतदाताओं की संख्या अधिक है.यही वजह है कि पिछले कई चुनावों से मुसलमान या फिर जाट प्रत्याशी ही यहां से जीत हासिल करते रहे है.

जातीय समीकरण

हथीन एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में हथीन विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 210325 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 24,650 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.72% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 201,386 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 95.75% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 8,960 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 4.26% है. यहां पर मेव मुसलमान और जाट मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवीण डागर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 46,744 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.19% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस उम्मीदवार थे. मोहम्मद इसराइल थे.उन्हें 43,857 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.38% था. तीसरे नबंर पर बसपा के तैयब हुसैन उर्फ ​​नजीर अहमद थे. उन्हें 35,233 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 22.00% था.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement