नई दिल्ली : हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.आज हम आपको हरियाणा के नरवाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.नरवाना विधानसभा सीट जींद जिले में आती है। 2019 के चुनाव में इस सीट से जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने बीजेपी के श्रीमती संतोष दनोडा को 30692 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार नरवाना विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
नरवाना विधानसभा श्रेत्र में अभी तक 14 बार चुनाव हुए है. 1967 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था.यहां से पहले विधायक के रूप में आरपीआई के प्रत्याशी रूप में एस सिंह को विधायक चना था.इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल किया है. कांग्रेस ने यहां से अभी तक सात बार चुनाव जीता है.जबकि एक-एक बार लोकदल पार्टी ,जनता पार्टी, आरपीआई ने जीता है.वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000,2009,2014 के चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 2019 के चुनाव में जेजेपी ने चुनाव में बाजी मारी है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नरवाना से जेजेपी के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा रेप केस में फंस गए. चंडीगढ़ के कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला ने उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.महिला का कहना है कि उसे सरकारी नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ विधायक ने रेप किया है.वहीं रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस मामले में कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया. मैं एक सितंबर को अमित शाह की रैली में बीजेपी में शामिल होने वाला था.
मैं बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ सकू इसके लिए साजिश रची गई है. बता दें राम निवास ने 22 अगस्त को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.
नरवाना एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में कुल मतदाता 209756 थे. वहीं एससी मतदाता की संख्या 47,887 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.83% है. वहीं ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 165,581 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 78.94% है. शहरी मतदाता की संख्या लगभग 44,196 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.07% है।
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम निवास सुरजाखेड़ा ने जीत हासिल किया था. उन्हें 79,578 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 51.91% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के संतोष दनोडा थी. उन्हें 48,886 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.89% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस की विद्या रानी थी. उन्हें 14,045 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.16% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा की करनाल जिले के नीलोखेड़ी सीट पर जनता किसे देगी मौका
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…