Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : हिसार सीट पर इस बार किसका खुलेगा खाता, जानें चुनावी समीकरण

हरियाणा : हिसार सीट पर इस बार किसका खुलेगा खाता, जानें चुनावी समीकरण

हरियाणा : हिसार सीट पर इस बार किसका खुलेगा खाता, जानें चुनावी समीकरण Haryana: Whose account will be opened this time on Hisar seat, know the electoral equation

Advertisement
Hisar Assembly seat
  • September 7, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली :हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज
हम आपको हिसार विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहें हैं.यह हिसार जिले के तहत आती हैं बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी के डा. कमल गुप्ता ने जीत हासिल की है.बीजेपी के डा.कमल गुप्ता ने कांग्रेस के राम निवास राडा को 15832 वोटों के मार्जिन से हराया था.बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हैं .हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने फिर से कमल गुप्ता पर दांव लगाया है.2024 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों में हिसार सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है।.अब जनता को तय करना कि परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा.

राजनीतिक इतिहास

हिसार विधानसभा में भी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें पांच बार कांग्रेस नी जीत हासिल की हैं. वहीं बीजेपी ने 2014 के चुनाव में अपना खाता इस सीट पर पहली बार खोला है और 2019 के चुनाव में भी इस सीट पर जीत हासिल की है. जनता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार वहीं निर्दलीय उम्ममीदवार ने दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 1968 के चुनाव में भारतीय क्रांति दल के प्रत्याशी बलवंत राय तायल विधायक बने थे.

जातीय समीकरण

हिसार एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.यहां अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 24,044 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.57% है।वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 3,796 है जो लगभग 2.3% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 4,654 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 2.82% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 160,371 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 97.18% है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक हिसार विधानसभा में कुल मतदाता 165025 थे.

चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 के चुनाव मं बीजेपी के डा.कमल गुप्ता ने जीत हासिल की थी.उन्हें 49,675 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 50.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के रामनिवास रारा थे .उन्हें 33,843 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.33% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के जितेंद्र श्योराण मानव थे. उन्हें 6,143 वोट मिले थे. उन्हें 6.23 % वोट मिला था.

ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?

Advertisement