Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : कलानौर सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : कलानौर सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : कलानौर सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें चुनावी इतिहासHaryana: Who will win on Kalanaur seat? Know election history

Advertisement
kalnoar vidhan sabha
  • September 10, 2024 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.चुनाव में कुछ दिन का समय बाकी है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के कलानौर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस के शकुंतला कटार ने भारतीय जनता पार्टी के रामअवतार बाल्मीकि को 10624 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने इस सीट पर रेनू डबल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर शकुंतला कटार को फिर से दांव लगाया है. इस बार करनौल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

कलानौर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.यह सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 8 बार चुनाव जीता हैं. वहीं बाजेपी ने इस सीट पर 1987 और 2000 के चुनाव में जीत दर्ज की है. इसके अलावा जनता पार्टी ने 1977 का चुनाव जीता था. भारतीय जनसंध ने इस सीट पर दो बार चुनाव जीता है.

जातीय समीकरण

कलानौर एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 55,041 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 27.72% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 94,297 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 47.49% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 104,264 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 52.51% है.2019 के चुनाव में कलनौर विधानसभा में कुल मतदाता 198561 थे.

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के शकुंतला कटार ने जीत हासिल की थी.उन्हें 62,151वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 46.53% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के रामावतार बाल्मीकिथे.उन्हें 51,527 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.58% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र वाल्मीकि थे.उन्हें 8,482 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 6.35% था.

Advertisement