हरियाणा : बादशाहपुर विधानसभा सीट पर इस बार कौन मारेगा बाजी ? Haryana: Who will win on Badshahpur assembly seat this time?
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको बादशाहपुर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने बीजेपी के मनीष यादव को 10157 वोटों के मार्जिन से हराया था.बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.बादशाहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने नरबीर सिंह पर दांव लगाया है.इस बार बादशाहपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है।
बादशाहपुर विधानसभा सीट 2008 में बना है. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धर्मपाल ने जीत हासिल की थी. वहीं दूसरी बार बीजेपी के नरबीर सिंह ने चुनाव जीता. 2019 के चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने जीत दर्ज की थी.
बादशाहपुर एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है।.2019 के चुनाव में कुल मतदाता 396281 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 60,710 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15.32% है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 11,096 है .ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 119,796 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 30.23% है.इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 276,485 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 69.77% है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करे तो बादशाहपुर सीट पर निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने जीत हासिल की थी.उन्हें 106,827 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.06% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के मनीष यादव थे.उन्हें 96,641 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.58% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के कमलबीर सिंह थे.उन्हें 10,610 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 4.67% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?