हरियाणा : पलवल सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास Haryana: Who will the public choose as their leader on Palwal seat, know the election history
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पलवल सीट के बारे में बताने जा रहें हैं. यह सीट पलवल जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दीपक मंगला को कांग्रेस के करण सिंह को 28296 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.पलवल सीट पर श्री गौरव गौतम पर दांव लगाया है. इस बार पलवल सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है.यह जनता को तय करना है.
पलवल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए है.1967 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने धन सिंह जैन विधायक बने थे. 1968 में रूपलाल मेहता चुनाव जीते और विधायक बने.1972 में भारतीय आर्य सभा के शाम लाल पलवल विधानसभा सीट जीते थे. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के मूलचंद मंगला, 1982 में कल्याण सिंह, 1987 में सुभाष चंद्र कात्याल चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बने थे. वहीं 1991 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी के करण सिंह दलाल, 1996 और 2000 में भी करण सिंह दलाल विधायक बने थे.2005 के चुनाव में करण सिंह दलाल कांग्रेस से विधायक बने थे. 2009 में इस सीट पर सुभाष चौधरी ने जीत हासिल की थी. 2014 में माहौल कांग्रेस के विपरीत होने के बावजूद करण सिंह दलाल यहां से चुनाव जीते थे.2019 के विधानसभा चुनाव में पलवल सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था.
जातीय समीकरण
पलवल एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में पलवल सीट पर कुल मतदाता 230061 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 53,351 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.19% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 125,038 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 54.35% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 105,023 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 45.65% है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दीपक मंगला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 89,426 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 55.60% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह दलाल थे. उन्हें 61,130 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.01% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के गया लाल थे. उन्हें 6,498 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 4.04%था.
ये भी पढ़े : :अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक