Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास Haryana: Who will the public choose as their leader on Ateli seat, know the election history

Advertisement
ateli vidhan sabha (1)
  • September 10, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के अटेली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी से सीता राम यादव ने बहुजन समाज पार्टी के अतर लाल को 18406 वोटों के मार्जिन से हराया था.बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.अटेली विधानसभा सीट से बीजेपी ने आरती सिंह को मैदान में उतारा है.अटेली विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं.

 

राजनीतिक इतिहास

 

अटेली विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के एन. सिंह ने चुनाव जीता था. 1968 से लेकर 1977 तक इस सीट पर हरियाणा विकास पार्टी का कब्जा था. इसके बाद 1980 के चुनाव में राव बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. 1982 के चुनाव में निर्दलाय उम्मीदवार निहाल सिंह ने बाजी मारी थी. 1987 के चुनाव में लोकदल पार्टी ने जीत हासिल की थी.1991 से लेकर 2000 तक कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चुनाव जीता था. 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश यादव ने बाजी मारी थी. 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी.2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी ने जीत हासिल की थी.

जातीय समीकरण

अटेली समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक अटेली विधानसभा में कुल मतदाता 190134 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 33,654 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.7% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 174,562 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 91.81% है।है शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 15,572 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 8.19% है।

 

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के सीता राम यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 55,793 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर बहुजन समाज पार्टी के अतर लाल थे.उन्हें 37,387 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.46% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के सम्राट थे.उन्हें 13,191 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 10.39%था.

ये भी पढ़े :हरियाणा : क्या महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस फिर मारेगी बाजी या बीजेपी करेगी वापसी,जानें चुनावी इतिहास

Advertisement