नई दिल्ली : हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला को 21713 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है .फरीदाबाद सीट से बीजेपी ने श्री विपुल गोयल को मैदान में उतारा है.
फरीदाबाद विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं .इस सीट पर 6 बार कांग्रेस जीत चुकी है.वहीं बीजेपी ने इस सीट पर पांच बार जीत हासिल की है. 1972 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कंवलनैन गुलाटी ने जीत हासिल की थी. जनता पार्टी ने इस सीट पर 1977 का चुनाव जीता था.फरीदाबाद सीट पर मुख्य मुखाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है.
फरीदाबाद सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक फरीदाबाद विधानसभा में कुल मतदाता 2132447 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 300,675 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.1% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 827,389 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 38.8% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 1,305,058 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 61.2% है.फरीदाबाद सीट जाट, गुज्जर, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के मतदाताओं का मिश्रण है। यहां एक लाख से ज़्यादा मुस्लिम मतदाता भी हैं और झुग्गी-झोपड़ी और प्रवासी मतदाता भी अच्छी खासी आबादी बनाते हैं।
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की थी. उन्हें 65,887 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 54.41% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला थे.उन्हें 44,174 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 36.48% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार कुलदीप तेवतिया थे. उन्हें 4,045 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 3.34% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा: तिगांव विधानसभा सीट पर जनता किसे देगी मौका, कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…