हरियाणा :टोहाना सीट पर क्या हैं चुनावी समीकरण! किसके सिर पर सजेगा ताज?Haryana: What are the election equations on Tohana seat? On whose head will the crown adorn?
नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है. अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.आज हम आपको हरियाणा के टोहाना सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.टोहाना फरीदाबाद जिले के तहत आती है.2019 के चुनाव में इस सीट पर जेजेपी के देवेंदर सिंह बबली ने जीत हासिल की थी.उन्होंने भाजपा के सुभाष बराला को 52302 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.टोहाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने देवेंद्र सिंह बबली को टिकट दिया है.देवेंद्र सिंह बबली हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.
टोहाना विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर सात बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे है. वहीं एक-एक बार विशाल हरियाणा पार्टी, जनता पार्टी, समता पार्टी, माकपा, इनेलो व भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है. इस सीट की राजनीतिक इतिहास की बात करें तो अभी तक इस सीट पर कांग्रेस का ज्यादा दबदबा रहा है लेकिन कांग्रेस के इस गढ़ में भी इमरजेंसी के बाद कांग्रेस को करारा झटका देते हुए जनता पार्टी का प्रत्याशी विजयी हुआ था. बीजेपी पहली बार 2014 में इस सीट को जीतने में कामयाब रही थी.इस सीट की एक खास बात यह भी थी कि यहां पर एक ही परिवार के पिता-पुत्र ने 7 बार चुनाव जीते हैं. पांच बार हरपाल सिंह इस सीट से विधायक बने वहीं लगातार दो बार 2004 और 2009 में उनके पुत्र परमवीर सिंह टोहाना से चुनाव जीत चुके हैं. हरपाल सिंह चार बार कांग्रेस पार्टी से एक बार विशाल हरियाणा पार्टी की टिकट पर भी चुनाव जीते थे.
टोहाना सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.वहीं अनुसूचित जाति की मतदाताओं की संख्या लगभग 74,866 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 33.95% है ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 168,894 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 76.59% है.वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 51,623 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.41% है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी के देवेंदर सिंह बबली ने जीत हासिल की थी.उन्हें 100,752 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 56.72% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुभाष बराला थे.उन्हें 48450 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.28% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के परमवीर सिंह थे.उन्हें कुल 16717 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 9.41 था
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक