नई दिल्ली : हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है.90 विधानसभा सीटों में नारनौंद विधानसभा सीट भी शामिल है. नारनौंद हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है.यह हिसार जिले के तहत आती है.2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू को 12029 वोटों के मार्जिन से हराया था.राम कुमार गौतम अब बीजेपी में शामिल हो गए है. इस बार नारनौद विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है
नारनौंद विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आर दत्त ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने लगातार 1982 और 1987 के चुनाव जीता था. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने बाजी मारी थी.2000 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम भगत ने इस सीट पर चुनाव जीता था.इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत हासिल की थी.2019 के चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने चुनाव जीता था.
नारनौंद सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 198349 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 47,128 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.76% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 185,734 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 93.64% है।
शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 12,615 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.36% है.यहां पर जाट और शिड्यूल कास्ट के मतदाता ज्यादा है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने जीत दर्ज की थी.उन्हें 73,435 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.89 था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु थे उनको 61,406 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.04 था .वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के बलजीत सिहाग थे.उन्हें सिर्फ 8,245 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर5.38 था.
ये भी पढ़े :अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…
महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…
स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से…
पाकिस्तानी नेताओं ने सिंध प्रांत के विधायक सैयद एजाज उल हक के बिहारी मूल का…