हरियाणा :नारनौंद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग,जानें किसका पलड़ा है भारीHaryana: War between BJP and Congress on Narnaund seat, know who has the upper hand
नई दिल्ली : हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है.90 विधानसभा सीटों में नारनौंद विधानसभा सीट भी शामिल है. नारनौंद हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है.यह हिसार जिले के तहत आती है.2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यू को 12029 वोटों के मार्जिन से हराया था.राम कुमार गौतम अब बीजेपी में शामिल हो गए है. इस बार नारनौद विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है
नारनौंद विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आर दत्त ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने लगातार 1982 और 1987 के चुनाव जीता था. 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने बाजी मारी थी.2000 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राम भगत ने इस सीट पर चुनाव जीता था.इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत हासिल की थी.2019 के चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने चुनाव जीता था.
नारनौंद सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 198349 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 47,128 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.76% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 185,734 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 93.64% है।
शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 12,615 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.36% है.यहां पर जाट और शिड्यूल कास्ट के मतदाता ज्यादा है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी के राम कुमार गौतम ने जीत दर्ज की थी.उन्हें 73,435 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.89 था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु थे उनको 61,406 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.04 था .वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के बलजीत सिहाग थे.उन्हें सिर्फ 8,245 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर5.38 था.
ये भी पढ़े :अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक