हरियाणा : पटौदी विधानसभा सीट पर मतदाता हर बार नए चेहरे को चुनती है,इस बार किसे चुनेगी ?

हरियाणा : पटौदी विधानसभा सीट पर मतदाता हर बार नए चेहरे को चुनती है,इस बार किसे चुनेगी ? Haryana: Voters choose a new face every time in Pataudi assembly seat, who will they choose this time?

Advertisement
हरियाणा : पटौदी विधानसभा सीट पर मतदाता हर बार नए चेहरे को चुनती है,इस बार किसे चुनेगी ?

Shikha Pandey

  • September 7, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको पटौदी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह गुरूग्राम जिले तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने 36579 वोटों के अंतर से नरेंद्र सिंह पहाड़ी नामक निर्दलीय को हराकर सीट जीती थी.

राजनीतिक इतिहास

पटौदी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. जिसमें कांगेस ने 4 बार जीत हासिल की है.वही बीजेपी ने दो बार जीत दर्ज की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार 2000,और 2009 का चुनाव जीता था. इसके अलावा एक बार लोकदल पार्टी ने एक बार जनता पार्टी ने और दो बार हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर बार यह नया चेहरा को चुनकर लोकसभा भेजता है. पटौदी विधानसभा सीट की जनता लगातार दूसरी बार किसी भी प्रतिनिधि पर भरोसा नहीं जताया है.

जातीय समीकरण

पटौदी एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है।.अनुसूचित जाति की मतदाताओं की संख्या लगभग 42,202 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.97% है.वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 176,548 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 79.36% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 45,917 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20.64% है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक पटौदी सीट में कुल मतदाता 222465 थे.

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्य प्रकाश ने जीत हासिल की थी.उन्हें 60,633 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 44.20% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह पहाड़ी थे. उन्हें 24,054 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 17.53% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दीप चंद थे. उन्हें 14.31% वोट मिला था.

ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?

Advertisement