Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी Haryana: Triangular contest on Bawal Assembly elections, who will win this time?

Advertisement
bawal assembly
  • September 9, 2024 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-पसार शुरू कर दिया है.आज हम आपको बावल  विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. बनवारी लाल ने कांग्रेस के डॉ. एमएल रंगा को 32245 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी। 2024 के चुनाव में बावल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

 

बावल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.कांग्रेस ने इस सीट पर 1972,1982,1991 के चुनाव में जीत हासिल की हैं. वहीं 1967 और 2005 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा लोकदल ने एक बार,हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की थी. विकास हरियाणा पार्टी ने 1968 का चुनाव जीता था. बावल  विधानसभा सीट पर अहीर व जाट वोटर निर्णायक की भूमिका में होते है

 

जातीय समीकरण

 

बावल एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाता  211284 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 44,665 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.14% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 190,620 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 90.22% है।शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 20,706 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9.8% है।

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. बनवारी लाल  ने जीत हासिल की थी.उन्हें  69,049 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 47.99%था.दूसरे नबंर पर कांग्रेस के  डॉ. एमएल रंगा थे.उन्हें  36,804 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.58%था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार श्याम सुन्दर सभरवाल थे.उन्हें 30,446 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 21.16%था.

ये भी पढ़े :हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Advertisement