नई दिल्ली : हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको फिरोजपुर झिरका विधानसभा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस से मम्मन खान ने बीजेपी के नसीम अहमद को 37004 वोटों के मार्जिन से हराया था. फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर शकरुल्ला-नसीम परिवार का कब्जा रहा है.इस बार फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.
फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव 1967 में हुआ था. निर्दलीय उम्मीदवार दीन मोहम्मद ने पहला चुनाव जीता था. उसके बाद से लगातार दो चुनाव में दीन मोहम्मद ने जीत दर्ज की उन्होंने 1968 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर लड़ा था. वहीं 1977 का चुनाव उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर चार बार चुनाव जीता हैं. इसके अलावा लोकदल ने एक बार और इंडियन नेशनल लोकदल तीन बार चुनाव जीता है. वहीं समता पार्टी ने इस सीट पर 1996 का चुनाव जीता था. फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट का कब्जा रहा है. इस सीट पर मुकाबला केवल कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों में रहता है. बहुत कोशिशों के बाद भी बीजेपी अभी तक कमल नहीं खिला सकी है
फिरोजपुर झिरका सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक फिरोजापुर झिरका विधानसभा में कुल मतदाता 208910 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 11,490 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.5% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 186,912 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 89.47% है।शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 22,019 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.54% है
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मम्मन खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 84,546 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 57.62% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नसीम अहमद थे. उन्हें 47,542 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.40% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के अमन अहमद थे. उन्हें 9,818 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 6.69% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…