नई दिल्ली :हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के सफीदों सीट के बारे में बताने जा रहे है. यह जींद जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के सुभाष देसवाल ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के बच्चन सिंह आर्या को 3658 वोटों के मार्जिन से हराया था. बता दें बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.सफीदों विधानसभा सीट से बीजेपी ने राम कुमार गौतम को टिकट दिया है.
1967 में सफीदों को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था.यहां पर अभी तक 13 चुनाव हुए है.यहां के पहले चुनाव में कांग्रेस के एस किशन ने निर्दलीय प्रत्याशी एस नरायण को हराकर विधायक बने थे.इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट पर 1987,2005,और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की है.इंडियन नेशनल लोकदल ने 2000 और 2009 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की है. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार और हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी अभी तक इस सीट पर अपना खाता नहीं खोल पाई है.
रामकुमार गौतम ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. राम कुमार गौतम एक सितंबर को जींद में हुई जन आशीर्वाद रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे. रामकुमार गौतम नारनौंद के निवासी है.2019 के चुनाव में नारनौंद से जजपा के टिकट पर विधायक बने थे.राम कुमार गौतम ने भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को हराया था.अब भाजपा ने उनको सफीदों विधानसभा सीट से चुनाव में उतार दिया है.अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भाजपा यहां पर बागियों को कैसे संतुष्ट कर पाती है या फिर रामकुमार गौतम को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.इस क्षेत्र में ब्राह्मण समुदाय की लगभग 15 हजार वोट हैं.
सफीदों विधानसभा सीट एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक सफीदों विधानसभा में कुल मतदाता 179332 थे.अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 35,956 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20.05% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 150,818 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 84.1% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 28,514 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15.9% है.ब्राह्मण समुदाय की संख्या लगभग 15 हजार हैं.
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुभाष देसवाल ने जीत हासिल की थी.उन्हें 57,468 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.28% था.वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के बच्चन सिंह आर्या थे.उन्हें 53,810 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 39.58% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के दयानांद कुंडू थे.उन्हें 7,772 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 5.72% था.
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…
महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…
स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कामकाज से…