नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी समुदाय का घ्यान रखा है लेकिन कांग्रेस ने सबसे ज्यादा फोकस जाट समुदाय पर किया है. इसके अलावा ब्राह्मण और मुस्लिम समुदाय को भी साधने की कोशिश की है. आइए जाने है कांग्रेस ने किस समुदाय को दिए कितने टिकट…?
जाटो पर खेला दांव
कांग्रेस ने जाट समुदाय पर बड़ा दांव खेला है. वहीं पार्टी ने गैरजाटों का भी ख्याल रखा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सबसे ज्यादा जाट उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने 35 जाट कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओबीसी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने 20 सीटों पर OBC उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा पार्टी ने अन्य जातियों पर भी फोकस किया है.
वहीं 17 सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है.पांच मुसलमानों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. पंजाबियों पर भी भरपूर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने छह सीटों पर पंजाबियों को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने चार सीटों पर ब्राह्मण, दो सीटों पर बनिया, एक सीट पर राजपूत उम्मीदवार उतारे हैं.
दस पार्टियां चुनावी मैदान में
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 10 प्रमुख पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस आप सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. वहीं, जेजेपी-एएसपी ने गठबंधन किया है. जिसमें जेजेपी 70 तो एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. INLD-BSP-HLP का गठबंधन है. इनेलो 52, बीएसपी 37 और हरियाणा लोकहित पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…