हरियाणा : नूंह विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशियों का रहा है जलवा, इन दो परिवारों में होती है जंग Haryana: Muslim candidates are dominant in Nuh assembly seat, there is war between these two families
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.हरियाणा में चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको नूंह विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अफताब अहमद ने बीजेपी के जाकिर हुसैन को 4038 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी।2024 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों में नूंह सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है।.अब यह जनता को तय करना कि परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा.
नूंह विधानसभा सीट पर अभी तक 15 बार चुनाव हुए है.1967 के विधानसभा चुनाव में नूंह विधानसभा सीट पर चौधरी रहीम खान ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पांच बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी ने एक बार लोकदल पार्टी ने चुनाव जीता है. इस सीट का इतिहास रहा है कि आजतक इस सीट पर कोई हिंदू उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ज्यादा दबदबा रहा है. नूंह विधानसभा सीट पर राजनीति का केंद्र खुर्शीद अहमद और तैय्यूब हुसैन का परिवार रहा है. राजनीति के तौर पर देखे तो दोनों परिवार एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी राजनीति में सक्रियता दिखा रही है. इसी परिवार के सहारे बीजेपी यहां कमल खिलाने की कोशिश कर रही है .लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.
नूंह समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबि नूंह विधानसभा में कुल मतदाता 170551 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 10,557 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 6.19% है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 94,144 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 55.2% है इसके अलावा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 157,487 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92.34% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 13,064 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.66% है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आफताब अहमद ने जीत हासिल की थी. उन्हें 52,311 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 41.77 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के जाकिर हुसैन थे.उन्हें 48,273 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 38.55% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के तैयब हुसैन थे. उन्हें 17,745 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 14.17% था
ये भी पढ़े : हरियाणा :रतिया विधानसभा सीट पर जनता क्या फिर देगी बीजेपी को मौका ?