नई दिल्ली : हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को वोट डालेंगे जाएंगे. 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.आज हम आपको जुलाना विधानभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट जींद जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने बीजेपी परमेंदर ढुल को 24193 वोटों के मार्जिन से हराया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी विनेश फोगाट को उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रो के अनुसार विनेश जुलाना सीट से चुनाव लड़ सकती है.हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक विनेश फोगाट नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
जुलाना विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डी सिंह ने भारतीय जनसंघ के नेता जी राम को हराकर पहले विधायक बने थे. इस सीट पर कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल किया था. 1996 का चुनाव हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण लाठर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. जनता पार्टी ने दो बार इस सीट पर जीत हासिल की है. इंडियन नेशनल लोकदल ने इस सीट पर 2009 और 2014 का चुनाव जीता था. इसके अलावा जेजेपी ने 2019 का चुनाव जीता था. बीजेपी जुलाना सीट पर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.
जुलाना समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 173645 थे. वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 37,889 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.82% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 160,170 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92.24% है।
वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 13,475 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.76% है
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत हासिल की है. उन्हें 61,942 वोट मिले है. वहीं उनका वोट शेयर 49.01% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के परमेंदर ढुल थे. उन्हें 37,749 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह ढुल थे. उन्हें 12,440 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 9.84% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…