हरियाणा: कांग्रेस का गढ़ है झज्जर विधानसभा सीट, बीजेपी इस बार लगा पाएगी सेंध?%%excerpt%% Haryana: Jhajjar assembly seat is the stronghold of Congress, will BJP be able to make a dent this time?
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है..चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.वहीं चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के झज्जर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस की गीता भुक्कल ने बीजेपी के राकेश कुमार को 14999 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.कांग्रेस ने उम्मीदवारों का पहली लिस्ट जारी कर दी है.कांग्रेस ने इस सीट पर गीता भुक्कल को मैदान में उतारा है.वहीं बीजेपी ने इस सीट पर कापतान बिर्धाना को टिकट दिया है.इस बार झज्जर विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
झज्जर विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार एम. सिंह ने जीता था.कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 1968,1972,2005,2009,2014,2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.जनता पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत हासिल की हैं.वहीं लोकदल पार्टी ने 1982 के चुनाव में जीत हासिल की थी.हरियाणा विकास पार्टी ने 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2000 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता था.
झज्जर एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक झज्जर विधानसभा में कुल मतदाता 173787 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 32,933 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.95% है।.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 137,865 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 79.33% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 35,939 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20.68% है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गीता भुक्कल ने जीत हासिल की थी.उन्हें 46,480 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.80% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के राकेश कुमार थे.उन्हें 31,481 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.31% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के नसीब कुमार थे.उन्हें 24,445 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 21.98% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास