Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा चुनाव: वोंटिग से पहले 18 जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा चुनाव: वोंटिग से पहले 18 जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार कल शाम को थम गया है. वहीं प्रत्याशी अब किसी भी रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे. हालांकि, प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन चला सकते है. उन्हें लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी. वहीं चुनाव आयोग भी हरियाणा में वोटिंग को लेकर […]

Advertisement
Haryana Election
  • October 4, 2024 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार कल शाम को थम गया है. वहीं प्रत्याशी अब किसी भी रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे. हालांकि, प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन चला सकते है. उन्हें लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी. वहीं चुनाव आयोग भी हरियाणा में वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. पूरे प्रदेश के 20,632 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. हरियाणा में 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी. नतीजे आठ को धोषित किए जाएंगे.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने वोटिंग के दिन बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि कल हरियाणा के 18 जिलों में बारिश होगी. जिसमें सात जिले ऐसे हैं. जहां 25 से 50% बारिश होने की संभावना हैं. इनमें सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, दादरी, , भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं।

शाम 6 बजे तक होगा मतदान

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमैटोग्राफी, टेलीविजन या किसी भी अन्य उपकरणों के जरिए प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है.चुनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी थाना के SHO को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

माहौल खराब करने वालों पर सख्ती

वहीं SP ने कहा कि चुनाव के दौरान माहौल खराब करने और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी ताकि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जा सके.

ये भी पढ़े:

BJP साबित कर दें…तो राजनीति छोड़ दूंगा, चुनाव से पहले हुड्डा ने भाजपा को ललकारा, कही ये बड़ी बात

Advertisement