हरियाणा चुनाव : इन सीटों पर सबकी निगाहें, प्रमुख चेहरों की साख दांव पर

नई दिल्ली: हरियाणा में 90 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद है. वही कांग्रेस लंबे समय के बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है. अब 8  अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चलिए जानते हैं राज्य की कुछ महत्वपूर्ण सीटों के बारे में […]

Advertisement
हरियाणा चुनाव : इन सीटों पर सबकी निगाहें, प्रमुख चेहरों की साख दांव पर

Shikha Pandey

  • October 5, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में 90 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद है. वही कांग्रेस लंबे समय के बाद सत्ता में वापसी करना चाहती है. अब 8  अक्टूबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे. चलिए जानते हैं राज्य की कुछ महत्वपूर्ण सीटों के बारे में जिन पर प्रमुख चेहरों की साख लगी है दांव पर.

लाडवा

लाडवा सीट से बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उतारा है. जो कांग्रेस के मौजूदा विधायक मेवा सिंह को टक्कर दे रहे है. इस सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ था. किसी पार्टी ने इस सीट पर लगातार दो बार जीत हासिल नही की है. इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

आदमपुर

आदमपुर सीट से बीजेपी ने भव्य बिश्नोई को उतारा है. कांग्रेस ने चंद प्रकाश को टिकट दिया है. जेजेपी के प्रत्याशी कृष्ण गंगवा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भजन लाल का इस क्षेत्र पर दबदबा है. यह हिसार जिले के अंतर्गत आता है. अभी उनके पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर से विधायक है. उन्होंने 2022 के उपचुनाव में यह सीट जीती थी. उससे पहले इस सीट पर छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधायक थे.

गढ़ी सापला किलोई

गढ़ी सापला किलोई सीट पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा का गढ़ है. कांग्रेस ने एक बार फिर से उन्हें टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर गैंगस्टर की पत्नी और पूर्व पुलिसकर्मी की बेटी मंजू हुडा को चुनावी मैदान में उतारा है. वह अभी रोहतक जिला परिषद की अध्यक्ष है. जेजेपी के प्रत्याशी सुशीला देवी देवशाल है. इंडियन नेशनल लोकदल ने कृष्णा को टिकट दिया है.

अंबाला कैंट

अंबाला कैंट सीट पर सबकी नजर है. अंबाला कैंट सीट काफी हाई प्रोफाइल है यहां अनिल विज अपनी सातवीं जीत तलाश रहे है. अनिल विज मनोहल लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रह चुके है. इस बार कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. वहीं कांग्रेस ने परविंदर सिंह परी को उतारा है.

गुडगांव

गुडगांव सीट पर कांग्रेस ने युवा पंजाबी उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को उम्मीदवार बनाया है. जो पिछला चुनाव मामूली अंतर से हार गए थे. बीजेपी ने मुकेश शर्मा पर दांव खेला है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के सुधीर सिंगला ने चुनाव जीता था लेकिन इस बार पार्टी ने चेहरा बदल दिया है.

जागाधारी

जागाधारी सीट पर बीजेपी के कंवर पाल गुर्जर 2019 के चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के अकरम खान को हराया था. कांग्रेस ने फिर से अकरम खान को उतारा है.

ऐलनाबाद

ऐलनाबाद सीट इनेलो का गढ़ रहा है. इस सीट पर फिर से अभय सिंह चौटाला चुनाव लड़ रहे है. वहीं इनेलो ने हाल ही में बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी ने इस सीट पर अमीर चंद लतवाड़ा को उतारा है. कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल पर दांव खेला है.

गोहाना

गोहाना सीट पर कांग्रेस ने कई बार चुनाव जीता है. जगबीर मलिक मौजूदा विधायक हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए भाजपा ने अरविंद शर्मा को उतारा है जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हर्ष छिकारा भी चुनौती पेश कर रहे हैं.

जुलाना

जुलाना सीट पर जनता हमेशा जाट प्रत्याशी को विधानसभा भेजती है. इस सीट पर कांग्रेस ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उतारा है. वहीं बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला है.

ये भी पढ़े:

‘BJP मेरा स्वागत करने को तैयार रहती है क्योंकि…’, हरियाणा में मतदान के बीच कुमारी सैलजा ने कही बड़ी बात

Advertisement