• होम
  • चुनाव
  • हरियाणा कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, शैलजा बोलीं- हम विधानसभा चुनाव जीत रहे थे, लेकिन…

हरियाणा कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, शैलजा बोलीं- हम विधानसभा चुनाव जीत रहे थे, लेकिन…

सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम लोग विधानसभा चुनाव जीत रहे थे लेकिन हार किन्हीं वजहों से गए। हरियाणा के लोग सत्ता परिवर्तन चाह रहे थे और हम इसके लिए....

Congress
inkhbar News
  • March 5, 2025 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्टेयरिंग कमेटी की मीटिंग हुई। इस बैठक में राज्य के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में नए पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के चयन के लेकर चर्चा हुई। इस दौरान हाईकमान ने राज्य के पार्टी नेताओं से राय ली।

शैलजा ने क्या कहा

इस मीटिंग में सांसद कुमारी शैलजा भी शामिल हुईं। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग विधानसभा चुनाव जीत रहे थे लेकिन हार किन्हीं वजहों से गए। हरियाणा के लोग सत्ता परिवर्तन चाह रहे थे और हम इसके लिए बहुत मेहनत से काम भी कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम नहीं जीत सके। शैलजा ने कहा कि हार के पीछे की वजहें चाहे जो भी रही हों, चाहे वो आंतरिक हों या फिर बाहरी हों।

बैठक में हुई ये बात

शैलजा ने आगे कि आज की मीटिंग इस मुद्दे पर थी कि कैसे हरियाणा में पार्टी को मजबूती दी जाए और बेलगावी में CWC की ओर से दिए गए कार्यक्रमों को आगे तक बढ़ाया जाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जहां तक राज्य के नेतृत्व में बदलाव की बात है, अब ये हाई कमान का मामला है कि राज्य में क्या बदलाव होने चाहिए। लेकिन ये सच है कि बीतें कुछ वर्षों में संगठन में काफी कमियां रही हैं। यही वजह है कि हम राज्य का चुनाव नहीं जीत सके।