गन्नौर/चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है. गुरुवार-3 अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके बाद 5 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. इस बीच इनखबर ने गन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा से बात की है. इनखबर के संपादक विद्याशंकर तिवारी से बातचीत में कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका मुकाबला सीधे भाजपा से हैं. बाकी जो भी उम्मीदवार मैदान में हैं, वो सभी वोट कटवा हैं.
गन्नौर से चुनाव लड़ रहे कुलदीप शर्मा ने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है. हमें ऐसा लगता है कि हमारी उम्मीदों से ज्यादा कांग्रेस पार्टी की सीटें आने वाली हैं.
कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है. ये लोग डबल इंजन-ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं. लेकिन इन्होंने हरियाणा में कोई भी विकास नहीं किया. हमारी सरकार ने जो भी विकास किया था, इनके कार्यकाल में वो भी टूट-फूट गया. गन्नौर के साथ ही पूरा राज्य आज विकास के लिए तरस रहा है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ बहुत भारी एंटी इनकम बेंसी है. अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. राज्य के लोग फिर से विकास की बयार चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी से सीधी लड़ाई है. आईएनएलडी और जेजपी का अब राज्य में कोई अस्तित्व नहीं बचा है.
हरियाणा चुनाव के बीच भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद अशोक तंवर ने की कांग्रेस में वापसी
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…